यूथ फ़ाउंडेशन कैम्प में आने की चयन प्रक्रिया

 

 

अब आगे आने वाली भारतीय सेना भर्ती  रैली के यूथ फाउंडेशन प्रशिक्षण की चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी….
1. सबसे पहले भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर उस समय निकली सेना भर्ती रैली के लिए ‎ऑनलाइन आवेदन किया होना चाहिए, भर्ती फार्म सबमिट होने के बाद उसकी छायाप्रति Print Out copy साथ में लाना होगा
2. Youth Foundation निकटतम ट्रेनिंग कैम्प जहां चयन प्रक्रिया चल रही हों तय समय पर पहुँचना होगा 

3.  यूथ फ़ाउंडेशन कैम्प हेतू रखे गये  तय मापदंडों के आधार पर मेडिकल लिया जाएगा

 

4. मेडिकल पास कर चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक किए जाएँगे,  जिसमें सेना भर्ती  रैली का हेतू आवेदन कर चुके फार्म की स्लिप अनिवार्य रूप से माँगी जाएगी

 

 

नोट:- पूर्व में यूथ फ़ाउंडेशन द्वारा ज़िलेवार अभ्यार्थी के गृह जनपद में जाकर चयन किया जाता था लेकिन अब इस प्रक्रिया में बदलाव कर यूथ फ़ाउंडेशन ट्रेनिंग कैम्प में ही चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी ।

 

Get Involved